देश

national

देवास में कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला का हंगामा, श्रमिक ने खाया जहर

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



देवास। जिला कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान हंगामा देखने को मिला. कलेक्टर ऋषभ गुप्ता की सुनवाई के दौरान एक पीड़ित श्रमिक अरुण सोनी ने जनसुनवाई कक्ष के बाहर जहर खा लिया. बाहर शोर सुन अंदर बैठे अधिकारियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. तहसीलदार पूनम तोमर ने अपने वाहन से पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाया, श्रमिक की हालत खतरे से बाहर है. श्रमिक कंपनी में काम के दौरान पैर जलने के कारण मुआवजा नही मिलने की शिकायत लेकर आया था. वहीं एक अन्य मामले में एक पैरालाइज्ड महिला ने जनसुनवाई में हंगामा किया. महिला ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. जिसके बाद पुलिस बुलवाकर महिला को बल पूर्वक जनसुनवाई से बाहर कर दिया गया. कलेक्टर ने पीड़ित महिला के लिए जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट को उनको रेगुलर थेरपी देने की बात कही, और महिला का रेगुलर फॉलो अप लेने को कहा.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'