जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक ऐसा मामला पहुंचा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एमबीबीएस की मात्र डिग्री देने के लिए छात्र से 3 लाख 65 हजार रुपए की राशि वसूली गई. मामले में प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिव, डीएमई और मेडिकल विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई जनवरी के अंतिम सप्ताह में नियत की गई है