शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में चोरों ने पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर ली और फरार हो गया. सूने घर में चोरी करते हुए चोर डॉक्यूमेंट से भरा एक बैग भी अपने साथ ले गए. कोलारस कस्बे में बदरवास थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक कदम सिंह मांझी की बेटी का घर रेलवे कॉलोनी में है. इस मकान में प्रधान आरक्षक कदम सिंह मांझी, उनका बेटा और उसकी बेटी का परिवार निवास करता है कदम सिंह का बेटा नहार सिंह कोलारस थाने में ही आरक्षक के पद पर पदस्थ है. कदम सिंह ने बताया कि उसकी बेटी, बेटा और पोते सभी की तबियत खराब थी. इसी के चलते बेटा, बेटी और दामाद पिछले 4 दिन से ग्वालियर में उपचार कराने के लिए गए थे. कदम सिंह अपनी ड्यूटी के चलते बदरवास थाने में तैनात था. घर में ताला लटका हुआ था. चोरों ने प्रधान आरक्षक के सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात सहित घर में रखे नगदी रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि करीब 20 लाख रुपए की चोरी हुई है. इस मामले में अभी शिकायत नहीं की गई है.