देश

national

क्लच वायर से पेड़ पर लटका मिला बाघ का शव

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



पन्ना। जिले में टाइगरों कि लगातार मौत हो रही है एक आज आश्चर्यजनक घटना घटी है। इसमें पेड़ में फांसी लगने से एक वयस्क टाइगर की मौत हो गई आदमकद शरीर के बाघ की क्लच वायर से एक पेड़ से लाश लटकी हुई मिली है। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले के विक्रमपुर में नर्सरी के पास एक पेड़ से टाइगर का पूरा बजनी शरीर पेड़ में लटका हुआ मिला है। आखिर टाइगर की फांसी लगने से कैसे मौत हुई यह सब लोग देखकर आश्चर्यचकित हैं। वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंच गई है। सभी लोग आश्चर्य है कि आखिर पेड़ में टाइगर कैसे पहुंचा और उसका पेड़ से फंदा कैसे लग गया। वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'