देश

national

दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपित के परिवार पर लगाए धमकाने का आरोप

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत रहने वाली एक 21 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के द्वारा भीम आर्मी भारत एकता मिशन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा व आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि उसे विवाह का झांसा देकर काफी समय तक हवस का शिकार बनाने वाला आरोपित आदित्य सिंह परमार उर्फ रेशू काफी समय से दुष्कर्म कर रहा था, कभी खजुराहो कभी पन्ना तो कभी देवेंद्रनगर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा और अब विवाह करने से इंकार कर रहा है। जिसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाना में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपित के स्वजन बंदूक और कट्टा ले जाकर पीड़िता के घर पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिनके खिलाफ पीड़िता के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया है और सुरक्षा के साथ-साथ आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'