प्रयागराज: यमुनापार के करछना इलाके में शनिवार की रात को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ियों में दिया गया। सुबह जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की सहायता से जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या किसने और क्यों की, फिलहाल इस संबंध में कुछ पता नही चला है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। यमुनानगर एसीपी के अनुसार शव की पहचान नैनी अरेल निवासी 38 वर्षीय आशीष दीक्षित के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि परिवारजनों को सूचना दे दी गई है। और अब उनसे पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नतीजों के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।