देश

national

जस्सी ने दिया सुराग, हत्या करने वालों तक पहुंची पुलिस, ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला_

Sunday, December 4, 2022

/ by Today Warta



कटनी। ढीमरखेड़ा के भमका बंगाली डाक्टर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रौढ़ की दो किशोरों ने मिलकर पैसे लूटने के इरादे से हत्या की थी। एक किशोर को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है। हत्या करने वालों तक पहुंचने का रास्ता पुलिस के खोजी श्वान जस्सी ने दिखाया था और उसके बाद पुलिस को सुराग मिले और मामला का खुलासा हो गया। 27 नवंबर को भमका गांव निवासी अशोक पटेल ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में रहकर लोगों का इलाज करने वाली बंगाली डाक्टर के नाम से मशहूर प्रदीप राय 50 वर्ष के बेटे ने उनको फोन किया है कि उनके पिता का मोबाइल दो दिन से बंद है। जब अशोक ने जाकर उनकी क्लीनिक में देखा तो ताला लगा था और अंदर कुछ खून के छींटे नजर आ रहे थे। बंगाली डाक्टर पिछले 20 साल से गांव में अकेला रहता था और लोगों का इलाज करता था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीणों के सामने दरवाजा खुलवाया तो प्रदीप का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। मृतक के सिर में चोट लगी थी और गले में गमछा लिपटा हुआ था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया और शार्ट पीएम के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जस्सी पहुंचा किशोर के घर के अंदर तक

हत्या के मामले में थाना प्रभारी अरविंद जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच शुरू की। इसमें मौके पर एफएसएल टीम और फिंगर प्रिंट एक्सर्ट को बुलाया गया। इसके अलावा मामले में खोजी श्ववान जस्सी की सहयोग भी लिया गया। डाग हैंडलर आरक्षक भूमि पटेल भी मौके पर पहुंची और डाग को शव की गंध दिलाई गई। जिसके बाद जस्सी डाक्टर के घर से निकलकर पीछे के रास्ते से एक घर में कमरे तक पहुंच गया। इसके अलावा बस्ती से लगे खेत में उस स्थान तक भी लेकर गया, जहां फेंकी गई सामग्री पड़ी थी। जिसके बाद घर से एक किशोर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने एक अन्य किशोर साथी के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया।

सालभर की कमाई लूटने की थी हत्या:

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में किशोर ने बताया कि उन्हें जानकारी थी कि बंगाली डाक्टर सालभर में एक बार दिसंबर माह में पं. बंगाल अपने घर जाता है और इस दौरान सालभर में कमाए रूपए लेकर जाता है।इसी के चलते उन्होंने डाक्टर की हत्या कर पैसे लूटने की योजना बनाई थी।जिसके चलते वे दोनों घटना की रात को दो बजे डाक्टर की क्लीनिक पहुंचे और बुखार की दवा कराने को लेकर आवाज दी।जैसे ही प्रदीप ने दरवाजा खोला एक किशोर ने गमछा से उनका गला घोंटा और दूसरे ने लकड़ी की सामग्री बनाने के काम आने वाले औजार से उसके सिर पर वार कर दिया।हत्या करने के बाद दोनों किशोर डाक्टर की अलमारी में रखे 25 हजार रूपए नकद,मोबाइल,अंगूठी लेकर ताला लगाकर भाग निकले। पुलिस ने किशोर के पास से 20 हजार रूपए नकद और अंगूठी जब्त की है और दूसरे आरोपित का पता लगाया जा रहा है। हत्या के मामले का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने डाग जस्सी, हैंडलर आरक्षक भूमि सहित पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'