भोपाल। नेशनल ला इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी(एनएलआइयू)सहित देशभर के एनएलयू में प्रवेश लेने के लिए रविवार को कामन ला एडमिशन टेस्ट(क्लैट)का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए राजधानी में एनएलआइयू सहित तीन सेंटर बनाए गए हैं। इसमें करीब 1800 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। भोपाल के अलावा इंदौर में दो और ग्वालियर व जबलपुर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन तीन शहरों के केंद्रों पर करीब 2500 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कंसोर्टियम आफ नेशनल ला यूनिवर्सिटीज ने परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर क्लैट के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों को दोपहर 1.30 बजे से परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी, जो चार बजे समाप्त होगी।
-इन दिशा-निर्देशों का पालन करें
-परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, आईडी प्रूफ जिसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर जाएं।
- काला या नीला बालपाइंट पेन, पानी की एक पारदर्शी बोतल, मास्क लेकर जाने की अनुमति होगी।
- परीक्षार्थी परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्नपत्र रख सकते हैं।
- परीक्षार्थी अपने साथ बैग या कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।