बालाघाट। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 17 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा । इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर उनके दस्तावेज एवं रिकॉर्ड की जांच की। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर डॉक्टर मिश्रा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय के निरीक्षण के लिए दो अलग-अलग टीम बनाई गई थी । इन टीमों के द्वारा शिक्षकों के लंबित भुगतान, सामान्य भविष्य निधि आहरण, लंबित पेंशन प्रकरण, पुस्तक वितरण आदि की जांच की गई है कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा आज 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी बीआरसी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर शिक्षा संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गई और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए । बैठक में कहा गया कि सभी स्कूलों में बच्चों एवं शिक्षकों की एम शिक्षा मित्र मोबाइल ऐप से हाजरी अनिवार्य रुप से लगाना है । स्कूलों में 6 वर्ष से अधिक की आयु के दिव्यांग बच्चों के पेंशन प्रकरण बनाने के निर्देश दिए गए । बैठक में पाया गया कि बालाघाट एवं वारासिवनी विकासखंड में शिक्षकों के पेंशन प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित हैं। जिसके कारण बालाघाट के बीआरसी एवं वारासिवनी के खंड शिक्षा अधिकारी व संबंधित लिपिक की 2 वेतन रोकने रोकने के निर्देश दिए गए । सभी बीआरसी को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र के स्कूलों का सतत निरीक्षण करें और स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें । स्कूलों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और परीक्षा परिणाम अच्छा बनाने के लिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।