देश

national

डाक्टर के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी

Sunday, December 18, 2022

/ by Today Warta



ग्वालियर। ग्वालियर के सिकंदर कंपू इलाके में रहने वाले एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक ने 315 बोर का कट्टा कनपटी पर लगाया और ट्रिगर दबा दिया जिससे गोली उसके सिर को चीरती हुई निकल गई। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है। गिरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदर कंपू स्थित गोमती की फली के रहने वाले कौशल सिंह भदोरिया निजी कंपनी में काम करते थे। कौशल के पिता डॉ यशपाल सिंह भदोरिया आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। कुछ समय पहले ही कौशल गुजरात से ग्वालियर लौटकर आया था। रोज की तरह सुबह उठ कर वह कर की तीसरी मंजिल पर कमरे में पहुंचा, सुबह करीब 10:30 बजे उसने अपनी कनपटी में कट्टे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर स्वजन दौड़कर जब ऊपर पहुंचे तो उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। यह नजारा देखकर स्वजनों की चीख निकल पड़ी। चीख सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी यहां आ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और मृतक के हैण्ड सवाब भी कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए मदद के मोबाइल को खंगाल रही है, क्योंकि ऐसा पता लगा है कि उसकी कुछ देर पहले ही किसी से फोन पर बात हुई थी। मृतक का चचेरा भाई सब इंस्पेक्टर है जो वर्तमान में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में पदस्थ है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'