पन्ना/अजयगढ़। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को अजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बीरा पहुंचकर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर बेहतर शिक्षा अर्जन के लिए प्रेरित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्राचार्य और शिक्षकों से विद्यालय में शिक्षकीय स्टाॅफ की उपलब्धता और अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। साथ ही स्कूल परिसर में बाउण्ड्रीवाॅल और मुख्य मार्ग से स्कूल तक पक्की सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम बीरा अजयगढ़ विकासखण्ड का केन्द्र स्थल है। हायर सेकेण्डरी स्कूल की सौगात मिलने से फरस्वाहा, लौलास, बीहरसरवरिया, सीलोन इत्यादि ग्रामों के बच्चों को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर बच्चों को क्रिकेट किट एवं संगीत शिक्षा के लिए सामग्री का वितरण भी किया गया।
उन्होंने कहा कि अजयगढ़ विकासखण्ड के प्रत्येक गांव में पानी, सड़क और बिजली सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बरियारपुर-नहरपट्टी रोड बन जाने से लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास के नये द्वार भी खुलेंगे। बीरा में गत माह में बिजली सब स्टेशन की मांग भी पूर्ण की गई है। आगामी दिनांे में अजयगढ़ में 220 के.व्ही. के पाॅवर सब स्टेशन के निर्माण के लिए भूमि का चयन कर सब स्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। बिलहरी घाट का पुल भी मंजूर करवाया गया है। नहरा-नहरी पुल निर्माण की स्वीकृति और हरसा-बगौहा सड़क निर्माण के अवरोध को दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि धरमपुर क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय और पन्ना में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में कई जनहितैषी निर्माण कार्यों की स्वीकृति उपरांत निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अजयगढ़ के प्रत्येक गांव तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। पानी की टंकी निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। मझगांय बांध से जलापूर्ति व्यवस्था के लिए वन विभाग को 400 एकड़ जमीन का मुआवजा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को स्वयं के पक्के मकान की सुविधा मिली है। सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन और उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन का लाभ भी हितग्राहियों को मिल रहा है। अजयगढ़ विकासखण्ड में संचालित अटल भू-जल योजना के तहत घर व खेत तक पानी उपलब्धता की बेहतर कार्ययोजना भी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर परिषद अजयगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सीता गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष यादव एवं दिनेश भुर्जी सहित ग्राम पंचायत सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द सिंह गौर और बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।