देश

national

शिवलिंग पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने पर समर्थ भैया जी सरकार के खिलाफ थाने में शिकायत

Sunday, December 18, 2022

/ by Today Warta



जबलपुर। नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ भैया जी सरकार के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दी गई है। एडवोकेट तरुण शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि नर्मदा मिशन के संस्थापक द्वारा शिवलिंग के ऊपर खड़े होकर फोटो खिंचवाई है। इससे धार्मिक भावना आहत हुई हैं। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने कहा कि उनके पास समर्थ भैया जी सरकार के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जाएगी। अनिल गुप्ता ने कहा कि पहले यह देखा जाएगा कि फोटो में प्रदर्शित स्थल किस थाना क्षेत्र में है, जहां जांच के लिए आवेदन भेजा जाएगा। इसके पश्चात ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल शिकायतकर्ता की शिकायत ली गई है मामला नहीं दर्ज हुआ है।

यह है मामला

पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया में समर्थ भैया जी सरकार का एक फोटो प्रसारित हुआ, जिसमें कथित रूप से वे शिवलिंग के ऊपर खड़े हुए हैं। इस मामले में पर लोगों की अलग-अलग राय आ रही है। कुछ फोटो के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगा रहे हैं।

शिला है शिवलिंग नहीं-

नर्मदा मिशन से जुड़े मोनू तोमर ने बताया कि भैया जी इस समय नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं। वायरल हो रहे फोटो का स्थान संत लखन गिरी महाराज की तपोभूमि है, यह स्थान मध्यप्रदेश और गुजरात सीमा पर बड़वानी जिले पर है। जिस शिला पर भैया जी खड़े हुए हैं वहां संत तपस्या कर चुके हैं। मोनू ने बताया कि यह एक शिला है जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है। भैया जी नर्मदा संरक्षण के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं और नर्मदा मिशन के प्रमुख हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'