विभिन्न स्थानो पर चोरी की घटना कारित करने वाले पांच अभियुक्त चढ़े चरवा पुलिस के हत्थे
कौशाम्बी सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ग्रामीण अंचलों में गृह भेदन तथा पशु चोरी की घटनायें बढ़ रही है इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में विगत 10 वर्षों में प्रकाश में आये चोरो व नकबजनों का सत्यापन कराया जा रहा था इसी क्रम में आज 05 अभियुक्तों व इनके गैंग से सम्बन्धित कुछ अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आये इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी चायल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चरवा पुलिस बल द्वारा आज सुबह इस गैंग द्वारा चोरी की घटना का प्रयास करते समय सटीक सूचना के आधार पर बबूरा मोड़ के पास से 05 अभियुक्तों अंकुश त्रिपाठी पुत्र स्व0 ज्ञान त्रिपाठी निवासी चौराडीह थाना चरवा विनोद कुमार पासी पुत्र गुलाब पासी निवासी कठरा थाना चरवा बब्लू कुमार पासी पुत्र जयप्रकाश निवासी कटरा थाना चरवा व करन सरोज पुत्र जगलाल निवासी कठरा थाना चरवा दीपक पटेल उर्फ दीपू पुत्र सूर्यप्रकाश निवासी कठरा थाना चरवा को धर दबोचा गया अभियुक्तगणों से पूछताछ पर इस गैंग द्वारा की जाने वाली 05 घटनाओं का खुलासा हुआ जिसको इनके द्वारा स्वीकार किया गया। इनके पास से चोरी की धनराशी से शेष बचे हुये 26 हजार 800 रुपए बरामद किये गये तथा गैंग के सदस्य अंकुश त्रिपाठी के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।