देश

national

विश्व एड्स दिवस संगोष्ठी: एचआईवी पॉजीटिव मरीज से नहीं रखें कोई भेदभाव : सीएमओ

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उ.प्र. राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी लखनऊ के निर्देश के क्रम में एक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय एक महाविद्यालय के सभागार कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस. बक्शी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान जितेन्द्र सिंह तोमर ने संगोष्ठी में आये हुये अतिथिओंं महाविद्यालय के शिक्षकगणों छात्रों इत्यादि का अभिवादन किया। सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी ने एच.आई.वी.वायरस तथा एड्स रोग के मध्य अंतर पर जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि एड्स की बीमारी असुरक्षित यौन सम्बंधों, संक्रमित र्सुइंयों, संक्रमित खून के चढ़ाने, संक्रमित गर्भवती मां से उसके होने वाले बच्चे में फैलती है। यह भी जानकारी दी गयी कि एचआईवी पॉजीटिव मरीज के साथ कोई भेद-भाव नहीं करना चाहिए क्योंकि एड्स की बीमारी रोगी के छीेंकने, खांसने, हाथ मिलाने या साथ में खाना खाने से नहीं फैलती है। ऐसे मरीजों को प्रोत्साहित कर उनके पूर्ण उपचार प्राप्त करने में सहयोग करें। इसके अतिरिक्त एच.आई.वी. एड्स के फैलने के कारण, बचाव के उपाय तथा इस वर्ष की थीम समानता से सम्मान तक पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। जिला क्षयरोग अधिकारी डा.रामनरेश सोनी द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत  टी.बी. रोग की जांच, उपचार, एम.डी.आर. होने व एमडीआर के उपचार और जांचों इत्यादि के बारे में तथा टीबी से सम्बंधित भ्रांतियों के बारे में पूर्ण तथा विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी और वेक्टर जनित रोगों के बारे में बताया व इसके रोकथाम के उपाय भी बताये इसके अतिरिक्त मीजल्स, रूबेला के टीकाकरण के सम्बंध में भी जानकारी प्रदान की गयी। महाविद्यालय परिसर में एनजीओ के सहयोग से एड्स जागरूकता प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के बैनर, पोस्टर, पम्पलेट्स आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। समापन अवसर पर जितेन्द्र सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र के डीपीसी शिवराम सिंह निरंजन, डीपीटीसी मनोज गुप्ता, पीपीएम कॉर्डिनेटर आदेश श्रीवास्तव, एनजीओ से दीपाली पटैरिया, अहाना, सतीश सोनी उपस्थित रहे। एचआईवी एड्स की जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने करते हुये हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाया और उपस्थित सभी के द्वारा हस्ताक्षर किये गये।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'