इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
एड्स दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
ललितपुर। जय बुन्देलखण्ड कॉलेज ऑफ लॉ पनारी ललितपुर और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज प्रांगण में एक दिवसीय विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डा.रामनरेश सोनी के द्वारा किया गया। इस मौके पर डा.रामनरेश सोनी ने कहा कि एड्स एक गम्भीर बीमारी है एवं ये एचआईवी वायरस द्वारा होती है। इसके मुख्य कारण असुरक्षित यौन सम्बन्ध, ब्लड ट्रांसफ्यिूजन, गर्भवती महिला से उसके होने वाले बच्चे को एवं एक ही सिरेन्ज का बार बार उपयोग करने से होता है। इन सभी के प्रति सभी को जागरूक एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के मण्डल अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने टी.वी., एड्स एवं भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता की बात कही। जिलाध्यक्ष डा.प्रबल सक्सेना ने कहा कि एड्स की बीमारी के प्रति सावधान रहना अति आवश्यक है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति की चुम्बन से भी होती है, जब भी आप अपनी दाढी बनवाने जाते है तो हमेशा नये ब्लैड का इस्तेमाल करने के लिये दुकानदार से बोले। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा.दिनेश बाबू गौतम ने स्वास्थ के अधिकार को मौलिक अधिकार बताया एवं सभी अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह, राघवेन्द्र राजा, अमिताभ खरे, दिनेष खरे, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, सौरभ खरे, दीपक राठौर, अमित कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, राजीव जैन अनौरा, धर्मेन्द्र यादव, रूपेष साहू, रघुवीर कुशवाहा, बिटटू राजा, डा.सुरेश नागर, डा.मनप्रीत कोर, सैफाली वाजपेयी के अलावा एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। संचालन रामनारायण मिश्रा ने किया।