देश

national

Katni News : खाद नहीं होने के बावजूद बांटे टोकन, किसानों ने मचाया हंगामा, किया जाम

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



कटनी। शहर के घंटाघर विपणन संघ केंद्र में किसानों ने यूरिया खाद न मिलने को लेकर बुधवार की सुबह हंगामा शुरू कर दिया कर्मचारियों द्वारा खाद न दिए जाने का आरोप लगाते हुए किसान घंटाघर के पास मुख्य मार्ग पर धरने में बैठ गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी और तीन घंटे के अंदर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ। किसानों का कहना था कि घंटाघर विपणन संघ के केंद्र से यूरिया का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को किसानों को टोकन का वितरण कर क्रम से खाद देने की बात कही गई थी, जिसके लिए दूर-दूर से आये किसान देर शाम तक केंद्र के बाहर बैठे रहे लेकिन शाम तक उन्हें खाद नहीं मिली। किसानों को बुधवार को आने की बात कही गई और सुबह जब वह केंद्र पहुंचे तो बताया गया कि खाद का स्टाक उपलब्ध नहीं है, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में किसान आक्रोशित होकर नारेबाजी करते हुए घंटाघर मुख्य मार्ग पर बैठ गए। किसानों के हंगामा करने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही सड़क से किसानों को अलग कर केंद्र लेकर गए और अधिकारियों से बात की अधिकारियों का कहना था कि रैक न लग पाने के कारण यूरिया का स्टाक समाप्त हो गया है। रैक लगते ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों का कहना था कि एक और यह कहा जा रहा है कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है तो दूसरी ओर किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसान खुले बाजार में व्यापारियों से मजबूरी में महंगे दामों में खाद खरीद रहे हैं। इस बीच सहकारिता आयुक्त राज यश कुरील, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि झुकेही स्टेशन में यूरिया का रैक कुछ देर पहले ही लगा है और 2 से 3 घंटे के अंदर यूरिया डबल लॉक से केंद्र पहुंचेगी और किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इस बात के निर्देश दिए गए कि टोकन जिन किसानों को प्राप्त हुए हैं, सबसे पहले उन्हें खाद दी जाएगी और उसके बाद फिर शेष किसानों को खाद की उपलब्धता के आधार पर वितरण करना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने हंगामा बन्द किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'