कटनी। नगर निगम सीमा में घरों से कचरा एकत्र करने वाली गाड़ियों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग नहीं डालने को लेकर गाड़ियों के चालकों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने पर शहर के नवमीं कक्षा के एक छात्र ने कलेक्टर अवि प्रसाद को पत्र लिखा था। छात्र के स्वच्छता के प्रति जागरूकता को देखते हुए कलेक्टर ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और स्वच्छता के लिए उसे ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया। आधारकाप नई बस्ती निवासी आशुतोष माणके सीएम राइज स्कूल में कक्षा नवमीं का छात्र है। छात्र ने कलेक्टर को 50 पैसे का पोस्टकार्ड भेजकर लिखा था कि घर-घर से कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों में लोग अब भी गीला और सूखा कचरा एक साथ ही डालते हैं और इसको लेकर उसने एमएसडब्ल्यू कंपनी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया था। सोमवार को कलेक्टर ने आशुतोष को अपने कार्यालय बुलाया और स्वच्छता के प्रति उसकी जागरूकता को देखते हुए उसे स्वच्छता को लेकर ब्रांड एम्बेसडर बनाया ताकि वह अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सके।