देश

national

रीवा-कटनी से जबलपुर में चला रहे थे आनलाइन सट्टा, पांच सटोरियों को पकड़ा, चार फरार

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



कटनी। रीवा और कटनी में बैठे क्रिकेट के बड़े सटोरिए शहर से क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे, इसका खुलासा मंगलवार रात उस वक्त हुआ, जब माढ़ोताल पुलिस ने करमेता में एक मकान में छापा मारा। पुलिस ने वहां से पांच सटोरियों को पकड़ा। आरोपित आनलाइन एप के माध्यम से सट्टा लिख रहे थे, वहीं पूरा हिसाब किताब वाटसएप पर था आरोपितों के कब्जे से चार लाख 72 हजार 120 रुपए नकद एक लैपटाप, नौ मोबाइल फोन और एक कार एमपी 20 सीके 4777 जब्त की गई है। इस मामले में चार आरोपितों की पुलिस खोजबीन कर रही है। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि करमेता के देवानंद असमानी के मकान को सटोरियों ने किराए पर लिया है और वहां से क्रिकेट का सट्टा लिखा जा रहा है। सूचना पर टीम ने वहां छापा मारा। पुलिस को देखकर वहां सट्टा लिख रहे पांच आरोपित फरार होने लगे पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम करमेता माढ़ोताल निवासी नितिन राजवानी उर्फ बाबू, द्वारका नगर निवासी पंकज कुमार कुकरेजा, झामनदास चौक निवासी श्याम चेतवानी, नया गांव निवासी सतेन्द्र पटेल उर्फ सूर्या और खलासी लाइन छोटी ओमती निवासी राहुल मोटवानी को पकड़ा।

उगले सरगनाओं के नाम

पूछताछ के दौरान पांचों आरोपियों ने बताया कि वे रीवा निवासी कारू, कटनी निवासी गट्टू और जबलपुर निवासी राहुल साहू और पवन के लिए काम करते थे। आईडी और पासवर्ड उक्त चारों आरोपियों द्वारा उन्हें मुहैया कराया जाता था। उक्त आरोपियों द्वारा ही उन्हें ग्राहक भी मुहैया कराए जाते थे। हार जीत का पूरा हिसाब किताब और रकम सप्ताह में एक बार उक्त चारों आरोपितों को पहुंचाई जाती थी। यह पता चलने पर पुलिस टीम ने उक्त चारों आरोपितों को भी मामले में आरोपी बनाया है, उनका पता लगाया जा रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'