देश

national

बॉलीवुड की अभिनेत्री भाग्यश्री और दीपक परवानी ने नेहा कश्यप को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया*

Sunday, January 8, 2023

/ by Today Warta

 


कमल सिंह सिंह बाँदा/एक बार फिर बाँदा जिले की बेटी नेहा कश्यप ने बाँदा जिले का नाम रोशन किया नेहा कश्यप 2023 में नए साल के साथ साथ एक और अवार्ड अपने नाम कर लिया ।नेहा कश्यप मॉडल एवम् अभिनेत्री एक अपना नया मुक़ाम हासिल कर रही है कानपुर में 7 को स्काई हील प्रोडक्टशन हाउस की ओर से शनिवार को पनकी में स्थित फाइव स्टार होटल में स्काई हिल फ़ैशन वीक 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया नेहा कश्यप को बालीवुड की अभिनेत्री भाग्यश्री जी ने और दीपक परवानी ने अवार्ड देकर सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची बॉलीवुड स्टार भाग्यश्री ने जी ने अपने गाने से लोगों का दिल जीत लिया जैसे ही भाग्यश्री मंच पर आई तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा ।इसके बाद उन्होंने कबूतर जा, जा, जा…..,दिल दीवाना बिन सजना के माने ना…..,मेरे रंग में रगने वाली, पारी हो तुम…,गाना सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।अभिनेत्री भाग्यश्री जी ने नेहा कश्यप की बहुत सराहना की नेहा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी,नेहा कश्यप ने अवार्ड के साथ साथ मंच में स्पेशल वॉक करके अपनी वॉक से जलवे बिखेर दिए ।नेहा कश्यप जानी मानी कलाकार और एक बेहतरीन मॉडल है बहुत जल्द इनका एक ऐल्बम सॉंग आने वाला है जिसमें नेहा कश्यप ने लीड रोल किया है जो आप सभी को काफ़ी पसंद आएगा ।शो में बहुत से सिलेब्रिटी उपस्थित रहे । मिस बुंदेलखंड नेहा कश्यप ऐसे कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी है इनको बहुत सी जगह इन्वाइट किया गया है कही जज्मेंट के लिए तो कही जुरी मेम्बर स्पेशल गेस्ट के लिए इन्विटेशन आते रहते है नेहा मॉडलिंग के साथ साथ ऐक्टिंग की दुनिया में खूब धमाल मचाए हुए है इन्होंने कई मूवी वेबसेरीस में भी खूब काम किया है इनका यूटूब चैनल भी है जिसमें ये नत्य के विडीओ अपलोड करती है जिसमें इनके भारी मात्रा में सब्स्क्राइबर है ,नेहा बताती है की वो अपनी फ़ैमिली और अपने बाँदा का नाम हर जगह रोशन करना चाहती है जिससे बाँदा का नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो और बाँदा को सब लोग जाने हम सभी नेहा कश्यप के उज्जवल भविष्य की कामना करते है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'