देश

national

दरोगा के फोन से वकील की दी गई धमकी

Monday, January 23, 2023

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर ,प्रयागराज। लालापुर थाने के एक दरोगा के मोबाइल फोन से एक वकील को ऊल, जुलूल गाली देते हुए ,मार दिए जाने की धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मामले की शिकायत भी पीड़ित वकील ने पुलिस के अधकारियों से की है। लालापुर निवासी देवेंद्र कुमार शुक्ल अधिवक्ता है । उन्होंने किसी काम के लिए लालापुर थाने में तैनात दरोगा महिपाल यादव के पास फोन किया । फोन पर दरोगा के पास बैठे लोगों ने वकील देवेंद्र को गाली गुप्ता देते हुए जान से मार देने की धमकी दी । जिसकी रिकार्डिंग वकील ने की और सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की है ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'