प्रयागराज। माघ मेले का सबसे प्रमुख मौनी अमावस्या का स्नान पर्व 21 जनवरी शनिवार को होगा। मौनी अमावस्या के इस स्नान पर्व के लिए श्रद्धालु बुधवार से ही प्रयागराज आने लगे हैं। प्रशासन का अनुमान है कि इस दिन एक करोड़ से अधिक लोग स्नान करेंगे। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालु झोला और गठरी लादे मेले में आए। कल्पवासी क्षेत्र में परिवार के लोग जिन शिविरों में ठहरे हैं, श्रद्धालु वहां पहुंचे। प्रयागराज आने वाले ये श्रद्धालुओं में तमाम लोग 26 जनवरी को बसंत पंचमी स्नान भी करेंगे। मेलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 500 बेड की डोरमेट्री बनाई गई है।