देश

national

पी०एम० - किसान के लाभार्थियों के खाता खोलने के लिये जनपद के लगभग 150 डाकघरों में विशेष कैम्प लगेगे

Tuesday, January 31, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा/ उप निदेशक कृषि बांदा श्री विजय कुमार ने बताया है कि जनपद में 23127 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्तें इसलिये प्राप्त नहीं हो पा रही है, क्योंकि उनके बैंक खाते आधार सीडेड और एन०पी०सी०आई० (नेशनल पेमेन्ट कार्पोरेशन आफ इण्डिया) से लिंक नहीं है। ऐसे किसानों को सलाह दी जाती है कि अपने नजदीकी डाकघर में जाकर इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में रू0 100 की धनराशि से अपना खाता खोल लें । इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक द्वारा सभी खाते आधार सीडेड और एन०पी०सी०आई० से लिंक होते हैं। इसके लिये किसानों को अपना आधार कार्ड लेकर अपने निकटवर्ती डाकघर अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक शाखा से सम्पर्क करना होगा, जहाँ मात्र 100 रू0 की धनराशि से उनके आधार सीडेड एवं एन०पी०सी०आई० लिंक खाते खोल दिये जायेंगे। इससे इन किसानों की किसान सम्मान निधि की रूकी हुई किश्ते प्राप्त होने लगेंगी। जनपद में भारतीय डाक विभाग की लगभग 150 शाखायें हैं, जो न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित हैं। कृषि विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के शाखा प्रबन्धक श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव को उन किसानों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है जिन्होने आश्वस्त किया है कि किसानों के हित में पी०एम० - किसान के लाभार्थियों के खाता खोलने के लिये जनपद के लगभग 150 डाकघरों में विशेष कैम्प लगा दिये जायेंगे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'