राकेश केशरी
कौशाम्बी। अनवरत 47 वर्षों से एक बैंक में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य मंझनपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता नर नारायण मिश्रा को मिल रहा है बीते 47 वर्ष पूर्व 1976 में नर नारायण मिश्रा एडवोकेट ने बैंक में ध्वजारोहण शुरू किया उसके बाद लगातार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर नर नारायण मिश्रा बैंक में ध्वजारोहण कर रहे हैं यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें लगातार 47 वर्षों से राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य एक ही संस्थान में प्राप्त हो रहा है इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के पर्व पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड मंझनपुर में सीनियर एडवोकेट नर नारायण मिश्रा ने ध्वजारोहण किया है ध्वजारोहण के बाद उन्होंने देश की आजादी में शहीद हुए लोगों को नमन किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान की चर्चा की इस दौरान शाखा प्रबंधक बैंक के कर्मचारियों के साथ-साथ इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।