प्रयागराज : यूनाइटेड मेडिसिटी मेडिकल और यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों के बीच शनिवार को छोटी सी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है की आज किसी मुद्दे पर जमा छात्रों के बीच बहस हो रही थी। इसी बीच वरिष्ठ छात्रों के जुड़ने से बात हाथापाई तक पहुंच गई। बात इतनी बढ़ गई की छात्रों ने एक दूसरों के हॉस्टल के कमरों और गैलरी में घुसकर हमला बोल दिया, लाठी-डंडों, रॉड व बेल्टों से मारपीट और परिसर में तोड़फोड़ की। छात्रों के मोबाइल और लैपटॉप तोड़ने के भी आरोप लगे हैं। फिलहाल मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।