मोहम्मद जमाल
उन्नाव। सोमवार को गंगाघाट कोतवाली के त्रिभुवन खेड़ा गांव निवासी एक किसान की सोमवार को चुनावी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े एक प्लाट में कुल्हाड़ी से कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई ने प्रधान समेत आठ के खिलाफ भाई की हत्या किये जाने की तहरीर दी और मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तार न होने पर परिजनों में आक्रोश है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा। त्रिभुवन खेड़ा निवासी हीरालाल लोधी के पुत्र गनेशी (45) बीते दिन खेत पर लकड़ी काटने के लिये निकला था। उसने गांव के रामपाल की जमीन बंटाई पर ले रखी है। वहीं गया हुआ था। चुनावी रंजिश को लेकर उसके सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। शव एक प्लाट में औंधे मुंह पड़ा देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार, कोतवाली अवनीश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। मृतक के भाई सिद्धनाथ पुत्र हीरालाल ने द्ददन सिंह उर्फ कन्हैया पुत्र हवलदार सिंह, कर्मी बिझलामऊ के प्रधान नरेश उर्फ रामनरेश पुत्र पुत्र लल्तू, अंकित पुत्र विशंभर, अमित पुत्र विशंभर, रानू सिंह, शिवा, पिंटू पुत्र बिजलाल, आकाश आदि पर हत्या का आरोप लगाते हुये तहरीर दी। गंगाघाट पुलिस ने देर रात सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने हंगामा काटा पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया और मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कराए जाने की आशंका है। इधर बवाल न बढ़े इसके लिये मौके पर दही थाना, गंगाघाट व क्यूआरटी पुलिस फोर्स लगा दिया गया। घटना स्थल पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एएसपी शशिशेखर सिंह पहुंचे थे जहां परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। परिजनों का कहना है कि दद्दन ने रामनरेश को चुनाव लड़वाया था। जबकि उसका परिवार ने वोट नहीं दिया था। जिससे रंजिश मानते थे। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रधान समेत चार को हिरासत में लिया है। आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।