देश

national

तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से राहगीर समाया काल के गाल में

Tuesday, January 31, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रयागराज बांदा राजमार्ग पर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के पास बोलेरो की जबरदस्त टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो ने शिवराजपुर बाजार की ओर से सब्जी लेकर वापस लौट रहे रमेश निषाद पुत्र पूरन निषाद उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम कसौटा नगला थाना चिकसाने जनपद भरतपुर राजस्थान को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुरी तरह घायल हो गया मौके पर मौजूद लोग जब तक आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले जाने के लिए वाहन में लाद रहे थे तब तक मौके की नजाकत को भांपते हुए बोलेरो चालक बोलोरो समेत फरार हो गया। हालांकि चिकित्सक ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। शंकरगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु चीरघर प्रयागराज भेज दिया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक स्थानीय सिलिका सैंड वॉशिंग प्लांट में काम करता था इस हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'