रावेंद्र शुक्ला
लाखों श्रद्धालु संगम में लगाएंगे डुबकी
प्रयागराज। मौनी अमावास्या के बाद अब वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारी हो रही है। मेला प्रशासन की ओर से 26 जनवरी को एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम आने की संभावना जताई गई है। मेला क्षेत्र में अभी से ही भीड़ जुटने लगी है। भीड़ को देखते हुए आज मंगलवार की रात से बाहर से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। रात 12 बजे से ही नो इंट्री लागू हो जाएगी जो 27 जनवरी की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि इस स्नान पर्व पर एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए पूरी टीम लगी है। पुलिस चौकी बमरौली, ट्रांसपोर्टनगर तिराहा, सहसों चौराहा, हबुसा मोड़, सोरांव बाईपास, फाफामऊ, 40 नंबर गुमटी, रामपुर चौराहा व घूरपुर में बड़े कामर्शियल वाहनों की इंट्री बंद रहेगी।