करण गोस्वामी
विदिशा मध्य प्रदेश। आरपीएफ गंजबासौदा द्वारा रेलवे ट्रेक पर सेल्फी लेने वाले पाँच व्यक्तियों को पकडकर उनके विरूध्द कानूनी कार्यवाही की गई। रिपोर्ट के अनुसार आरपीएफ गंजबासौदा के उप निरीक्षक प्रकाश रघुवंशी व ASI जयकरण मिश्रा तथा स्टाफ एसपी विश्वकर्मा, धीरेंद्र सिंह ने ट्रेन आने के समय मे रेलवे ट्रेक पर खडे होकर सेल्फी लेने वाले पाँच बाहरी व्यक्तियों नाम 1. सौरभ कुशवाह पुत्र राधेश्याम कुशवाह, 2. सूरज पुत्र सतीश अहिरवार, 3. रामबाबू पुत्र लालाराम अहिरवार, 4. निखिल गौतम पुत्र सीताराम व 5. सूरज कुशवाह पुत्र हीरालाल सभी निवासी गंजबासौदा, ज़िला विदिशा को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु आरपीएफ थाना गंजबासौदा लेकर आए जिनके विरूध्द रेल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

Today Warta