देश

national

जिलाधिकारी ने आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए दिलायी सड़क सुरक्षा शपथ

Monday, January 23, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

डायट मैदान से तहसील मंझनपुर तक सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

कौशाम्बी। शासन के निदेर्शानुसार सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए डायट मैदान में आयोजित सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण, आशा एवं आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियां सहित आम-जन मानस को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ-दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनें व पहनायेंगें, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेंगे, लेन ड्राइविंग के नियमां का पलन करें, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे एवं घर पर बच्चें इंतजार कर रहें हैं, मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा दिलायी गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा डायट मैदान से तहसील मंझनपुर तक आयोजित सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में प्रतिभाग कर अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सीओ मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण एवं एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। इसी प्रकार उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी तहसीलों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खण्डों में सड़क सुरक्षा मानव श्रृखला तथा सुड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'