ओवैसी की पार्टी का छोड़ा साथ; प्रयागराज से लड़ेंगी मेयर का चुनाव
प्रयागराज : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन परिवार सहित गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल होंगी। उनको कल ही प्रयागराज का मेयर प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इससे पहले परिवार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में था। बसपा की गुरुवार को सरदार पटेल संस्थान में होने जा रही मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीक अहमद का परिवार औपचारिक रूप से बसपा में शामिल हो जाएगा। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार, कोऑर्डिनेटर राजू गौतम और अमरेंद्र बहादुर भारतीय मंच पर मौजूद रहेंगे। उन्हीं की मौजूदगी में ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बीएसपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। इस सम्मेलन में पूरे मंडल से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। इस सम्मेलन में निकाय चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान होगा।