देश

national

अवैध संबंध ने ली आलू व्यापारी की जान

Wednesday, January 4, 2023

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला 

औरत के पति ने गोलियों से भूना, आलू व्यापारी ने उठाया आर्थिक तंगी का फायदा

हत्यारे की पत्नी से बनाता रहा शारीरिक संबंध, अवैध संबंध के चलते पति ने व्यापारी को उतारा मौत के घाट

5 दिन बाद घटना का हुआ खुलासा, अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

 गोली मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक खोखा बरामद

प्रयागराज वर्ष 2022 के आखिरी दिन इसीपुर मलावा खुर्द थाना झूसी प्रयागराज निवासी श्याम जी केसरवानी पुत्र लालचंद केसरवानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी 5 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने आरोपी अतुल निषाद को गिरफ्तार करने में सफल रही वही पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि  वह मृतक श्याम जी केसरवानी के साथ काम करता था इसी दौरान श्याम जी ने मुझे बढ़ा चढ़ाकर पिकअप वाहन को लोन पर खरीदवा दिया था और पिकअप वाहन की किस्त जमा करने में सहयोग करने की बात कही थी। परंतु पिकअप वाहन की किश्त भरने में कोई सहयोग नहीं किया।

वहीं कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरी तंगी हालात  का फायदा उठाकर मृतक ने मेरी पत्नी से अवैध संबंध बनाये जिसकी जानकारी मुझे हुई।  जिससे मैं हमेशा परेशान रहता था घर की तंगी हालात और पत्नी के साथ अवैध संबंध की वजह से मैं अपना आपा खो बैठा और मौका पाकर आलू व्यापारी को गोली मारकर अपना इंतकाल पूरा किया।प्रयागराज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम  ने 5 दिनों की कड़ी मसक्कत के बाद  अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'