देश

national

पुलिस ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक को धर दबोचा और उसी व्यक्ति पर ठोका मुकदमा

Saturday, January 14, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव आबकारी विभाग व थाना पुरवा की संयुक्त कार्यवाही आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा मयहमराह , प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बीघापुर व थाना पुरवा पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम बैंगाव में एक बारगी दबिश देते हुए एक अभियुक्ता को 40  लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभि0  सीता पत्नी अवधेश निवासी बैंगाव को थाना पुरवा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया । साथ ही देशी शराब दुकान बीघापुर बजार, बीघापुर स्टेशन रोड, पनाहन,बैजुआमऊ,तकिया व विदेशी पाटन,बियर पाटन व देशी तिसरौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया दुकानें नियमानुसार संचालित होते पायी गयी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'