करनजीत राजू जैन
विदिशा, गंजबासौदा। मकर सक्रांति उपलक्ष में श्रीमती लीना जैन विधायक ने जेल का दौरा किया। जेल में सर्दी को देखते हुए कैदी भाइयों को कंबल वितरण किए एवं जेल के कार्यों को लेकर आलोक भार्गव की जमकर तारीफ की इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता एवं जेल अधीक्षक माननीय आलोक भार्गव एवं समस्त जेल स्टाफ मौजूद रहा।