राकेश केशरी
पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह उर्फ रामू ने असहाय, दिब्यांग व बेसहारो को बांटा कंबल
कौशाम्बी। सूर्य भगवान को समर्पित त्योहार मकर संक्रांति पर लोग स्नान दान देकर अपने-अपने तरीके से पुण्य अर्जित कर मनाते है। वहीं कड़ा ब्लाक के डोरमा-डोलची ग्राम सभा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह उर्फ रामू ने भी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर गरीबों को कंबल वितरण किया। मालूम हो कड़कड़ाती ठंड में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार एक हफ्ते से लोगों का जीना दूभर हो गया है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति व पिता जी की पुण्य तिथि पर कड़ा ब्लॉक के डोलची गावँ स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख कड़ा के आवास पर चार सौ से अधिक लोगो को कम्बल वितरण किया गया। हफ्तेभर से सर्दी ने लोगों को घर मे दुबकने को मजबूर कर दिया तो वही जनपद के समाजसेवियों ने भी बढ़चढ़कर बेसहारा गरीबों का हाथ थामा है। हालांकि जिला प्रशासन ने पहले से कमर कस रखी थी,जिलाधिकारी व माननीयों ने कर्मचारियों को शख्त हिदायत दे रखी थी,तो वहीं कुछ कंबल के सहारे राजनीति चमकाते भी नजर आए। लेकिन इन सबसे इतर ऐसे भी लोग हैं जो दिखावे की नही बल्कि गरीबो की सेवा करते नजर आते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सिराथू केजी सिंह व नायब तहसीलदार अंकिता पाठक रही। कार्यक्रम में गरीब, विधवा, दिव्यांग व असहायों को कम्बल वितरण किया गया। सितम ढाती सर्दी में कम्बल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर सैनी कोतवाली प्रभारी भुवनेश कुमार चैबे, अविनाश बहादुर सिंह, जनपद के जानेमाने उद्योगपति आनंद सिंह, चंद्रकांत पांडेय, पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार सिंह टांडा, अविनाश बहादुर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, भृगु महाराज, रविशंकर सिंह गौतम, कोरियों ग्राम प्रधान राबेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बब्बू सिंह, कमल मिश्रा, होमियोपैथ के डॉक्टर सर्वेश कुमार उर्फ सोनू, रामदत्त त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, गुड्डू यादव, रामसुगन यादव, सुरेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, घसीटेराम साहू कोटेदार, आदि लोग मौजूद रहे।