राकेश केशरी
श्री दुर्गा इंटर कालेज में परीक्षा पर चर्चा का विद्यार्थियों के साथ देखा लाइव प्रसारण
परीक्षा पे चर्चा के तहत देश भर के विद्यार्थियों से मुखातिब हुए प्रधानमंत्री
कौशाम्बी। सांसद विनोद कुमार सोनकर टीवी पर लाइव प्रसारित हो रहे प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा विषयक कार्यक्रम को देखने के लिए जनपद मुख्यालय में स्थित श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां पर छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री की इस परिचर्चा का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए मंच पर एक बड़ी एलईडी टीवी की व्यवस्था की गई थी, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से जुड़े हुए थे,जिसमें बच्चों ने परीक्षा से संबंधित कई प्रश्न प्रधानमंत्री से पूछे, इस बहु उपयोगी परिचर्चा से विद्यालय के छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए विद्यालय प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्था कर रखी थी, सांसद को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया उन्होंने विद्यार्थियों से तनाव मुक्त परीक्षा देने तथा आज हुए महत्वपूर्ण परिचर्चा से लाभ उठाने का आह्वान किया, इस अवसर पर जनपद के कई वरिष्ठ भाजपा नेता तथा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।