देश

national

सात सूत्र का करे उपयोग स्वच्छ रहे और बने निरोग

Tuesday, January 31, 2023

/ by Today Warta

 


सचिन

मछली शहर । विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बीकासरय ग्राम पंचायत भवन पर स्वास्थ्य संगठन के 7 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत जागरण पहल संस्था एवं रेकिट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता प्रहरी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।प्रशिक्षणार्थियों को डायरिया नेटजीरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत हार्पिक सेफर टॉयलेट फॉर ऑल का सफल संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षुओं को जिला समन्वयक विशाल सिंह जी द्वारा टीकाकरण,स्तनपान,स्वच्छ जल, सौचालय के उपयोग के बारे में बताया लीड स्वच्छता प्रहरी अंगूरा देवी द्वारा बेबी स्पंज द्वारा बच्चो में निर्जिलीकरण कैसे होता है उसके बारे में जानकारी दी गई और बीकासराय के वर्तमान प्रधान सुदामा मौर्य ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।ब्लॉक के बीसीएम आलोक कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर , स्वच्छता प्रहरी अंगुरा देवीने सहयोग किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'