राकेश केशरी
मुआवजे के लिए राजस्व और एनएचआई की टीम ने तिलहापुर मोड़ में डाला डेरा
कौशाम्बी। प्रयागराज शहर के पीपलगांव इलाके से कौशाम्बी स्थिति बौद्ध मंदिर तक बनने वाले फोर लेन के निर्माण के लिए राजस्व और एनएचआई को टीम ने काम शुरू कर दिया है। कुल 32 किलोमीटर तक बनने वाली सड़क के लिए किसानों से मिलने वाली जमीन का अधिग्रहण और उनके मुआवजे के लिए शनिवार को टीम ने तिलहापुर मोड़ बाजार में डेरा डाल दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले मार्च के महीने से फोर लेन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। प्रयागराज के बम्हरौली से लेकर कौशाम्बी स्थिति बौद्ध मंदिर तक बनने वाली फोर लेन के लिए किसानों से ली गई जमीनों का सर्वें लगभग पूरा हो गया है। अब राजस्व टीम एनएचआई टीम को मदद से किसानों की अधिग्रहीत को गई जमीन की नापजोख कर उनका मुआवजा तैयार करने में लग गए हैं। शनिवार को राजस्व टीम ने नायब तहसीलदार चायल सुरेंद्र सिंह को अगुवाई ने तिलहापुर मोड़ बाजार में किसानों को मिलने वाले मुआवजे और उनकी भूमि का आकलन किया है।
तीन किमी में 17 स्थानों पर सड़क पर है मोड़
एयरपोर्ट से लेकर कौशाम्बी तक बनने वाले फोर लेन के लिए कुल 32 किलोमीटर में इलाके के 17 स्थल पर मोड़ है। वहां जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है और आए दिन हादसे भी होते है। इसलिए वर्तमान रास्ते से करीब पांच सौ मीटर आगे से शुरू होकर एयरपोर्ट के गेट तक सीधा करते हुए कौशाम्बी के बौद्ध तीर्थ तक फोरलेन रोड बनाने के लिए प्रदेश सरकार से 808.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए किसानों से जमीन खरीदनी होगी। जमीन खरीदने से पहले लोक निर्माण विभाग और राजस्व की टीम ने सर्वें का काम पूरा कर लिया है।
इन गांवों से होकर निकलेगी फोर लेन
यह रोड पीपलगांव से शुरू होकर एयरपोर्ट, भगवतपुर, पिपरी थाना, तिल्हापुर मोड़, कटरा चैराहा, बारा होते हुए कौशाम्बी तीर्थ स्थल तक 32 मीटर चैड़ी बनाई जाएगी। सड़क चैड़ी करने के लिए कई जगह जमीन खरीदनी पड़ रही है। इसलिए सड़क बनाने से ज्यादा जमीन खरीदने पर खर्च होगा। प्रयागराज और कौशाम्बी में जमीन के सर्वें की प्रक्रिया पूरी करने के बाद किसानों को चिह्नित किया जा रहा है। मई महीने में किसानों से बातचीत के बाद उनको मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संभवता मार्च महीने से फोर लेन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
42.6 किलोमीटर की बननी है फोरलेन सड़क
808.94 करोड़ स्वीकृत है धनराशि, 295.44 करोड़ में बनेगी सड़क,510.5 करोड़ की खरीदी जाएगी जमीन,32 मीटर चैड़ी होगी पीपलगांव से कौशाम्बी तक की सड़क, कौशाम्बी तीर्थ स्थल तक बनेगा फोरलेन।