भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
राकेश केशरी
कौशांबी। सरसावा विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दमद का पूरा मे अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया अभिभावकों ने स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन वितरण को लेकर विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है विद्यालय परिसर में खेती का कार्य किया गया है अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रशासन पर लगाए गए आरोपों की जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है
प्राथमिक विद्यालय दमद का पूरा में पढ़ने वाले 149 छात्र छात्राओं से के संग पहुंचे अभिभावकों ने मध्याह्न भोजन वितरण अनियमितता को लेकर नाराजगी व्यक्त किया है आरोप है कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार भोजन नहीं बनाया जाता है साथ ही भोजन में प्रयोग किए जाने वाले खद्दान का प्रयोग घटिया किस्म का होता है साथ ही रसोईया के समय पर ना आने से भोजन विलंब से मिलता है प्रधानाध्यापक बिजरानी द्वारा आरोपों पर दी गई सफाई को दरकिनार करते हुए अभिभावकों को बीएसए और एबीएसए वार्ता करने की जिद् पर अडे रहे। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों को खेलने के काम आने वाली विद्यालय परिसर की भूमि साग सब्जी उगाने के रूप में प्रयोग की जा रही है।