देश

national

रणछोरधाम मेला आयोजन को लेकर बैठक आज

Wednesday, January 4, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। उप जिलाधिकारी मो.अवेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि श्री श्री 1008 श्री रणछोरधाम तीर्थ क्षेत्र धौजरी/धौर्रा तहसील ललितपुर में आगामी 13 से 21 जनवरी 2023 तक मकर संक्रान्ति के पर्व पर मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मेले के आयोजन के लिए बैठक के एजेण्डा पर विचार-विमर्श किया जाना अति आवश्यक है। बैठक के लिए जिलाधिकारी के आदेश 31 दिसम्बर 2022 के क्रम में 5 जनवरी 2023 को अपराह्न 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेले की बैठक आहूत की गयी है। बैठक के लिए उन्होंने रणछोरधाम मानव कल्याण समिति के अलावा पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, सीएमओ, डीएफओ, एसडीएम सदर, सीओ सदर, तहसीलदार सदर, जल संस्थान, विद्युत वितरण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, परियोजना प्रबंधक जल निगम, डीपीआरओ, डीआईओ, एलआईयू, ईओ नगर पालिका, खण्ड विकास अधिकारी ललितपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना जाखलौन, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धौर्रा/धौजरी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल क्षेत्र धौर्रा/धौजरी, अध्यक्ष भूमि प्रबंधक समिति व सदस्य धौर्रा/धौजरी, रणछोरधाम मानव कल्याण समिति के वीर सिंह व सदस्य, कृष्णानंद जी महाराज, निरनदास जी महाराज, रामनरेशजी महाराज, कैलाश नारायण महाराज, धीरज सिंह (मंत्री/प्रबंधक), वीर सिंह (अध्यक्ष), शेर सिंह यादव, सनमान सिंह, जालम सिंह, गौरीशंकर राय को बैठक में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'