देश

national

विद्यालयों की मान्यता सरकार ने की जटिल : विजय यादव

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। इलाहाबाद झांसी खण्ड शिक्षक विधायक पद के समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी एवं वित्तविहीन के संयुक्त प्रत्याशी डा.एस.पी.सिंह पटेल के पक्ष में तालबेहट क्षेत्र के कॉलेजों में सघन जनसंपर्क किया गया जिसमें कॉलेजों के संचालकों ने विद्यालयों की मान्यताओं के नियम इतने जटिल कर दिए हैं कि आम लोगों की पहुंच से शिक्षा दूर होती जा रही है। सभी ने डा.एस.पी सिंह पटेल को प्रथम वरीयता मत देने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान नि.जिलाध्यक्ष सपा ज्योति सिंह लोधी, गीता मिश्रा, आधार सिंह यादव, नि.जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा/ जिला प्रभारी इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षा क्षेत्र विजय सिंह यादव व ललितपुर शिक्षक साथी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'