देश

national

दस वर्ष पूर्व मुनि सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से रखी थी आधारशिला

Sunday, January 22, 2023

/ by Today Warta

अभिनंदनोदय तीर्थ महोत्सव में पाषाण से बनेगे भगवान




राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। जैन समाज द्वारा मुनिपुंगव सुधासागर महाराज की प्रेरणा से ललितपुर में 28 जनवरी से शुरू होने वाले अभिनंदनोदय तीर्थ महोत्सव में जहां पाषाण से भगवान बनेगे वहीं इसे अतिभव्यता प्रदान करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं ने कमर कसी है। आयोजन स्थल को अयोध्यापुरी में निर्मित करने के लिए मनोहारी सभा मण्डप इन्द्रपुरी को तैयार किया जा रहा है। महामहोत्सव का पंचकल्याणक प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया के मार्गदर्शन में 28 जनवरी से 5 फरवरी तक किया गया है। नवीन गल्ला मण्डी के पीछे झांसी रोड पर ग्राउन्ड को समतल करके धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न कराने के लिए दिगम्बर जैन पंचायत ने मुनि सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से स्वयंसेवी संस्थाओं को कमान सौपी है जिसको स्वयंसेवकों ने सहर्ष स्वीकारते हुए पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। महोत्सव संचालन सर्वोदय समिति में जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री डा.अक्षय टडैया, प्रबंधक राजेन्द्र जैन, मोदी पंकज जैन पार्षद, शीलचंद जैन, अखिलेश जैन, कोमलचंद, स्वतंत्र मोदी, संजीव जैन सीए, अशोक, कमलेश जैन, आकाश जैन, अविनाश सिंघई, निर्माण समिति मार्गदर्शक समिति इं.सतीश जैन, इंजी.मनोज, संजीव जैन, जीवन जैन, जितेन्द्र जैन, वैभव जैन टिन्ना, अभय जैन, वित्त समिति के मुकेश सराफ, अभिषेक अनौरा, सनत जैन, महेन्द्र जैन, विकास ओसवाल, जलूस व्यवस्था समिति में धार्मिक संयोजक मनोज जैन, नीरज जैन, संजय रसिया, आदिनाथ सेवा संघ वाहुवलिनगर, नीलेश सिंघई, विपिन जैन, मनोज जैन मंगू पहलवान, पाण्डाल लाइट व्यवस्था में संजय मोदी, आकाश जैन, निर्मल जैन एड, पवन जैन, सौरभ जैन सीए, संजीव जैन को जिम्मेवारी सौपी है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था में जैन वीर व्यायामशाला ललितपुर स्वदेश गोयल, जैन सेवा दल सांगली, जैन सेवा दल मुगावली जैन सेवादल बासौदा तथा मेला कैप्टन नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान, कैप्टन राजकुमार जैन, महेन्द्र सिंघई, नरेन्द्र कडकी, वैभव जैन टिन्ना, स्वदेश गोयल को बनाया गया। स्मरण रहे सन् 2012 में ललितपुर जैन समाज को श्रमण मुनि सुधासागर महाराज का ससंघ चातुर्मास प्रभावना पूर्वक सम्पन्न कराया जिसमें दिगम्बर जैन मंदिर क्षेत्रपाल मंदिर में भव्य मंदिर सहस्त्रकूट जिनालय, नन्दीश्वर दीप जिनालय,चौबीसी मंदिर, कल्पवृक्ष गुफा मंदिर आदि का नवनिर्माण कराने का संकल्प लिया और शिलान्यास हुआ। मुनिश्री के सतत मार्गदर्शन से मंदिर निर्माण का संकल्प निर्माण समिति के प्रमुख शीलचंद अनौरा, अखिलेश, कोमलचंद के साथ दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री डा.अक्षय टडैया, मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र जैन, पार्षद पंकज जैन मोदी व इंजी.मनोज, इं.सतीश जैन ने मिलकर पूरी समाज के सहयोग से किया। मीडिया प्रभारी अक्षय अलया ने बताया कि दस वर्ष के अन्तराल में मुनि सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से निर्मित अभिनंदनोदय तीर्थ प्रदेश का अब्बल मंदिर होगा जो नागर पद्धति से पाषाण द्वारा निर्मित किया गया है जिसमें सहस्त्रकूट जिनालय, चौबीसी मंदिर, नन्दीश्वर दीप जिनालय कल्पवृक्ष गुफा मंदिर भव्यतापूर्ण तैयार की गई है, जो श्रद्धा और आस्था का केन्द्र रहेगी।

एकादश रथोत्सव द्वारा होगी अयोध्यापुरी की परिक्रमा

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन स्थल अयोध्यापुरी की परिक्रमा 5 फरवरी को एकादश रथेात्सव द्वारा निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में की जाएगी जिसको अतिभव्य बनाने के लिए स्वंयसेवी संगठनों ने विशेष तैयारियां सुनिश्चित की है जिसको देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धा का सैलाव उमडेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'