देश

national

गांव-गांव जाकर पार्टी की विचारधारा को पहुंचाना उद्देश्य : महेश कश्यप

Sunday, January 22, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। निषाद पार्टी के एक दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कैडर कैंप का कार्यक्रम निषाद पार्टी जिला कार्यालय चौकबाग में जिलाध्यक्ष महेश रायकवार (हरपुरा) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें जिला करिकारिणी पदाधिकारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा व ब्लॉक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों अपने क्षेत्र में अपना दायित्व निभाने की जिम्मेदारी दी गयी। महामना डा.संजय कुमार निषाद के शीर्ष नेत्रत्व के निर्देशानुसार गाँव गाँव जाकर प्रत्येक वोटर को पार्टी की विचारधारा को पहुँचाना है व पार्टी को मजबूती देने के लिए सदस्य बनाना पड़ेगा, जिससेे निर्बलो शोषितों की आवाज, संगठन और शीर्ष नेतृव को मजबूती प्रदान की जा सके और सभी को शपथ ग्रहण कराई। दर्जनों लोगो ने सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में जिला महासचिव पीयूष रायकवार, जिला उपाध्यक्ष देव कश्यप, जिला सचिव संतोष रैकवार, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश रैकवार, जिला कोषाध्यक्ष फूलचंद राय, जिला सचिव मोहित दुबे, जिला महामंत्री नंदकिशोर रैकवार, जिला मीडिया प्रभारी रितिक रैकवार, आईटी सेल हेड कुलदीप रैकवार, आनंद रैकवार बिल्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना रायकवार- समरथ रैकवार, महिला जिला उपाध्यक्ष वैजंती रायकवार, महिला जिला महासचिव राजकुमारी रैकवार, महिला जिला उपाध्यक्ष राधा राजपूत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रैकवार, युवा मंत्री रामप्रसाद टैनगा, विधानसभा अध्यक्ष हरगोविंद रैकवार, विधानसभा प्रभारी भगवत रैकवार, नगर उपाध्यक्ष हरनारायन रैकवार, उदल विश्वकर्मा, शिवराज, मूलचंद रैकवार, बबलू रैकवार, मनोज, देवसिंह, दीपक, माधव, पंचम ब्लॉक अध्यक्ष, मुकेश कश्यप, सुरेंद्र केवट आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'