देश

national

कलेक्टर ने घूमा बाकल मेला, ड्रेगन झूला झूलकर लिया आलूबंडा और गुलाब जामुन का स्वाद

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta

 


कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरूवार को रीठी और बहोरीबंद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बाकल मेला देखने पहुंचे उन्होने यहां मेला घूमा, ड्रेगन झूले का आनंद लिया और मेला में आलू बंडा और गुलाब जामुन जैसे लजीज व्यंजनो जायका भी लिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता महरा की उपस्थिति रही कलेक्टर के मेले मंे भ्रमण के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों और दुकानदारों नें कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ सेल्फी लिया। कलेक्टर ने ग्रामीणों और दुकानदारों से बड़ी सहजता से चर्चा की और पूछा - मेले मे मजा आया। लोगो ने मुस्करा कर कलेक्टर को सहमति मे उत्तर दिया।

ड्रेगन झूला के पास पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी लोगो के साथ झूला झूलकर मेले का आनंद लिया।कलेक्टर श्री प्रसाद ने मेले में बाकल के मनोज ताम्रकर की दुकान में पहुंचे और यहां आलूबंडा और गरमागरम गुलाब जामुन का जयका लिया। उन्होने ग्रामीणों से भी इस दौरान खुलकर चर्चा की।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'