देश

national

कलेक्टर ने बाइक की सवारी कर पगडंडियों में चलकर किया गुरजीकला तालाब की नहर का निरीक्षण

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta




गुरजीकला तालाब की नहर की फूटी पाइप का सुधार कार्य आज से होगा शुरू

कलेक्टर ने ग्रामीणों से खेती -किसानी सहित अन्य विषयों पर की खुलकर चर्चा

कलेक्टर को ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को रीठी विकासखंड के गुरजीकला  तालाब की नहर के क्षतिग्रस्त पाइप से हो रहे पानी के रिसाव से,फसलों को हो रहे नुकसान और पानी के व्यर्थ बहाव का जायजा लिया। नहर तक पहुंचने के लिए करीब ढाई किलोमीटर उबड़खाबड़ दूरी को कलेक्टर श्री प्रसाद ने पहले मोटर बाइक की सवारी कर फिर पैदल पगडंडियों में चलकर कंटीली झाडि़यों से उलझते हुए नहर का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद किसानों की समस्याएं सुनी।

नहर सुधार का काम आज से

कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्थल निरीक्षण के बाद जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जेपी बघेल को शुक्रवार से ही नहर के क्षतिग्रस्त पाइप के सुधार का कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद

शुक्रवार से काम शुरू हो जाने की कलेक्टर श्री प्रसाद की घोषणा के बाद ग्रामीणों में तालियां बजाकर कलेक्टर के प्रति आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्रामीणों ने कहा कि इसके पहले यहां जिले का कोई भी कलेक्टर किसानों की सुध लेने नहीं आया। हम लोगों की समस्या जानने कलेक्टर साहब ने समय निकाला इसके लिए हम सब आभारी हैं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'