देश

national

अब प्रतिदिन कलेक्टर को भेजना होगा मध्यान्ह भोजन का टिफिन चखेंगे जिले के मुखिया

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta



2 दिन पहले जिला कलेक्टर  अवि प्रसाद ने  शासकीय प्राथमिक शाला कैरिन लाइन कटनी में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन किया था, जिसमें भोजन गुणवत्ता युक्त नहीं पाये जाने पर  समूह के संचालक आदर्श धार्मिक परमार्थिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जिससे संतुष्ट न होकर  आगे कार्रवाई करते हुए लिखित निर्देश जारी किया है कि बच्चों को दिए जाने वाले खाने का सैंपल एक टिफिन में नियत समय पर कलेक्टर कार्यालय को भेजा जाएगा जिसे कलेक्टर स्वयं अथवा उनकी अनुपस्थिति में किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा खाने का परीक्षण किया जाएगा । खाना गुणवत्ता हीन पाए जाने पर अथवा टिफिन के सैंपल और बच्चों को दिए गए भोजन में अंतर पाए जाने पर समूह के विरुद्ध शासन से धोखाधड़ी मानकर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'