कटनी। बाकल थाना क्षेत्र के राजासलैया गांव में तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे 9 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 7 हजार 140 रुपए और तासपत्ते जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि राजासलैया गांव के पटपरा मैदान में तासपत्तों से जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने पटपरा मैदान में दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने तासपत्तों में हारजीत का दांव लगा रहे राजासैलया गांव निवासी विजय पिता गेंदलाल साहू, पिपरिया गांव निवासी मनीष पिता द्वारका प्रसाद पाठक, खमरिया गांव निवासी महेन्द्र लोधी, सांडा गांव निवासी अरुण पिता भागचंद यादव, बाकल निवासी शोभित पिता संजय जैन, मझगवां गांव निवासी जाहर पिता अनारी यादव, मदन पिता लल्लू यादव, इमलिया गांव निवासी लल्लू पिता राजकुमार यादव, बकलेहटा गांव निवासी रमेश पिता किशोरी पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तासपत्ते और 7 हजार 140 रुपए जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।