देश

national

एक सरपंच और 4 वार्ड पंच चुनने के लिए ग्रामीण मतदाता ईवीएम में डाल रहे मत

Thursday, January 5, 2023

/ by Today Warta



अनूपपुर। जिले के 1 ग्राम पंचायत और 4 ग्राम पंचायत में रिक्त वार्ड पंच के लिए आज गुरुवार को मतदान हो रहा है सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है ठंड की वजह से मतदान की गति धीमी चल रही है जानकारी अनुसार जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चकेठी में सरपंच पद के लिए निर्वाचन हो रहा है यहां दो उम्मीदवार सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं यहां कुल 1117 मतदाता हैं सुबह 10 बजे की स्थिति में 430 मतदाताओं ने मतदान कर लिया है। जिले के तीन विकासखंड कोतमा, अनूपपूर, जैतहरी में कुल 39 पंच पद के लिए चुनाव होने थे लेकिन 34 से निर्विरोध चुन लिए गए एक वार्ड पंच के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ जिससे यहां चुनाव नहीं हो रहा है शेष 4 वार्ड में मतदान हो रहा है। बताया गया मतगणना 9 जनवरी को होगी।जबकि पंच पद का निर्वाचन लाने वाले अभ्यार्थियों की मतगणना आज ही मतदान प्रतिशत मतदान केंद्र में हो जाएगी। दोपहर 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया हैस्त्री स्त्री पंचायत उपचुनाव को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र हेतु प्रभारी तहसीलदार शशांक सेंडे को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है जिनके द्वारा चकेठी में हो रहे सरपंच चुनाव के लिए निरीक्षण किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'