देश

national

उन्नाव के पन्नालाल सभा कक्ष में ‘‘जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक हुई संपन्न

Monday, January 23, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में 23 जनवरी, 2023 को कलेक्ट्र्ेट उन्नाव के पन्नालाल सभा कक्ष में ‘‘जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक  नरेन्द्र सिंह, अपरजिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उन्नाव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सर्व प्रथम अपर जिलाधिकरी के कर कमलों द्वारा कारगिल शहीद की पत्नी  मिथलेश सिंह को रू0 22,500-00 एवं माता  रामप्यारी को रू0 15,000-00 एवं दिवंगत सैनिक की पुत्री वीना देवी को आर्थिक अनुदान का चेक प्रदान किया गया । तदोपरान्त बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को अपर जिलाधिकारी, उन्नाव एवं स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा ने गम्भीरता से सुना एवं पूर्व सैनिक कृष्ण कुमार सिंह की जमीन की पैमाईश कराकर मुआवजा दिये जाने सम्बन्धी समस्या के समाधान हेतु बैठक के पटल पर ही तहसीलदार, बीघापुर से वार्ता कर कार्यवाही के आदेश दिये। साथ ही पूर्व सैनिक को तहसीलदार बीधापुर से मिलने को कहा। अपरजिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेशित किया, कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, जमीन व सम्पत्ति विवाद, लड़ाई-झगडे़, चकबन्दी एवं नगर पालिका, बिजली विभाग से सम्बंधित जो भी समस्यायें पटल पर आयें उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाये।  साथ ही अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबन्ध  रियाजुद्दीन को आदेशित किया कि जनपद की उद्यम इकाईयों से अधिक से अधिक धनराशि एकत्रित कराकर ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड‘‘ में अविलम्ब जमा करायें, ताकि देश की सशस्त्र सेनाओं के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनायें सफलता पूर्वक संचालित रहें। स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया। इस बैठक में जनपद के अधिकारी  सुवेद वर्मा, एल.डी.एम., उन्नाव, सुश्री दिव्या त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी  रामेश्वर प्रसाद, डी.एस.ओ., उन्नाव श्री राजकुमार, एस.डी.ओ.-1, उन्नाव, कार्यालय के कर्मचारी  शिव प्रसाद, राकेश, राजीव एवं भारी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'