सागर सेंट्रल विवि के जियोलॉजी विभाग से शैक्षणिक भ्रमण के लिए फील्ड में जा रहे थे विद्यार्थी, पन्ना जिले के रेपुरा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
टुडे वार्ता न्यूज़
मप्र के पन्ना जिले के रेपुरा थाना क्षेत्र के दमोह कटनी रोड पर एक बस हादसे में एक की मौत हो गई, 22 घायल हैं । बताया जाता है की केरल के एक कॉलेज के जियोलॉजी विभाग के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर आए थे, सागर केंद्रीय विवि में टूर के बाद वह कटनी जा रहे थे तब हादसा हुआ ।
मिली जानकारी के अनुसार केरल के त्रिशुर जिले स्थित एक कॉलेज के जिओलॉजी विभाग के छात्र फील्ड विजिट कार्यक्रम के तहत डॉ गौर केंद्रीय विवि आये थे । सागर विवि से 72 विद्यार्थी दो बसों से शैक्षणिक भ्रमण पर निकले थे । शनिवार की शाम कटनी जाते समय पन्ना जिले के रेपुरा थाना क्षेत्र में दमोह कटनी रोड पर अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई । बस में करीब 35 विद्यार्थी और 3 शिक्षक थे, दुर्घटना में 24 छात्र – छात्राएं घायल हुए हैं, वहिंन बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 सहित थाना क्षेत्र की पुलिस और अधिकारी पहुंचे, घायल छात्रों रेपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया गंभीर 5 घायलों को कटनी जिला अस्पताल रैफर किया गया है ।