मोहम्मद जमाल
उन्नाव शहर के मोहल्ला नूरुद्दीन नगर में ग़ौसुल आज़म अशरफिया फ़ैज़ ए आम शिक्षा समिति के की तरफ से हज़रत बहुदुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह0 का सालाना उर्स मुबारक इस साल भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी रस्मों रवाज के साथ गागर चढ़ने के बाद देर रात क़व्वाली का प्रोग्राम शुरू हुआ जिसमें मकामी व बाहर से आये हुए क़व्वालो ने महफ़िल ए समां में शिरकत की । रातभर क़व्वाली के बाद दूसरे दिन मज़ार पर कुल की रस्म को पूरा किया गया कमेटी के सरपरस्त बाबा मुशीर मियां ने मज़ार शरीफ पर चादर चढ़ाई और गुलपोशी की । उर्स में आये हुए लोगों ने अपनी अपनी मन्नते मुरादे मांगी और मुल्क में अम्न व चैन के लिए दुआएँ की गई ।